नीमच : मंगलवार को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नीमच जिले के घासुंडी निवासी पटवारी दिनेश कुमार चौरडिया को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत जमीन के बंटवारे के लिए मांगी गई थी।
मामले का विवरण
आवेदक पारसमल शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने पिता की जमीन का तीनों भाइयों में बंटवारा करने के लिए पटवारी दिनेश चौरडिया से संपर्क किया था। पटवारी ने इस कार्य के एवज में ₹21000 की रिश्वत की मांग की थी। शुरुआत में पटवारी ने ₹2000 का भुगतान करवाया और भाइयों से कुल ₹11000 की राशि ले ली। बाकी के ₹7000 की मांग पटवारी द्वारा किए जाने पर पारसमल शर्मा ने इस पूरे लेन-देन की रिकॉर्डिंग कर उज्जैन लोकायुक्त से शिकायत दर्ज कराई।
लोकायुक्त कार्रवाई
लोकायुक्त की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन घासुंडी बामणी में योजनाबद्ध तरीके से पटवारी को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। टीम में निरीक्षक दीपक शेजवार, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, और आरक्षक शिव शर्मा, श्याम शर्मा, उमेश जाटव समेत कई अन्य अधिकारी शामिल थे।

मामले की अगली कार्रवाई
पटवारी दिनेश चौरडिया के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। लोकायुक्त की यह कार्रवाई जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कड़ा संदेश देने के रूप में देखी जा रही है।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी