लोकायुक्त कार्रवाई थांदला । झाबुआ जिले के थांदला में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई में अब नया मोड़ आ गया है। 17 फरवरी 2025 को बीआरसी संजय सिकरवार और प्यून श्यामलाल पाल को 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। लेकिन अब मौके पर पंचनामे में सामने आया है कि जब बीआरसी संजय सिकरवार की हाथों की उंगलिया सोडियम कार्बोनेट के घोल में डाली गई, तो उसका रंग नहीं बदला। वहीं, प्यून श्यामलाल पाल के हाथ धुलवाने पर पानी गुलाबी हो गया। अब मामला कोर्ट में जाता है, तो बीआरसी संजय सिकरवार कानूनी फायदा मिल सकता है।
क्या था मामला?
थांदला में ज्ञानगंगा एकेडमी के संचालक रूसमल भूरिया ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि स्कूल की मान्यता नवीनीकरण के लिए बीआरसी संजय सिकरवार और प्यून श्यामलाल पाल 18 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। लोकायुक्त ने जांच के बाद 17 फरवरी को ट्रैप लगाया और दोनों को 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।