इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई : भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम के लेकर लगातार लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई कर रही है । सोमवार को इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया । इंदौर में कार्रवाई करते हुए डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय के सहायक उप निरीक्षक (एम) चित्रांग पुराणिक को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
आवेदक अर्जुन सिंह कटारा, निवासी ग्राम किशनपुरी, जिला झाबुआ, होमगार्ड विभाग में सैनिक पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2021 में उनके खिलाफ गुजरात के थाना दाहोद (ग्रामीण) में धारा 392 और 170 के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया था। हालांकि, माननीय न्यायालय द्वारा उन्हें निर्दोष करार दिया गया, जिसके बाद उन्होंने पुनः सेवा में बहाली के लिए आवेदन किया।
इस आवेदन को भोपाल मुख्यालय अग्रेषित करने के लिए आरोपी चित्रांग पुराणिक ने रिश्वत की मांग की। पीड़ित ने इस बारे में लोकायुक्त इंदौर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय को शिकायत दी।
इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई

शिकायत का सत्यापन होने के बाद आज ट्रेप टीम का गठन किया गया। आरोपी चित्रांग पुराणिक को इंदौर स्थित डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा-7 के तहत कार्यवाही जारी है।
ट्रेप दल के सदस्य:
इस कार्रवाई में डीएसपी श्री अनिरुद्ध वाधिया, डीएसपी श्री आर.डी. मिश्रा, इंस्पेक्टर विक्रम चौहान, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक शिवप्रकाश पाराशर, राकेश मिश्रा, कमलेश परिहार, आदित्य सिंह भदोरिया और शेर सिंह शामिल रहे।
लोकायुक्त की चेतावनी:
पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस प्रकार की सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। उनका उद्देश्य सरकारी तंत्र को पारदर्शी और जवाबदेह बनाना है।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें ।