विधायक चौपाल : बरसते पानी में लगी चौपाल, समस्याओं को लेकर पहुंचे लोग ।

झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया ने गुरूवार को राणापुर में विधायक चौपाल का आयोजन कर लोगों की समस्या सुनी । राणापुर में बड़ी संख्या में लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर विधायक के पास पहुंचे । जिनमें बिजली बिल, सीसी रोड, स्कूल कक्ष,स्पीड ब्रेकर की समस्या लेकर लोग विधायक से मिलने पहुंचे । रानापुर में पुलिस थाने के सामने के बरसते पानी में विधायक ने चोपाल लगाकर लोगों की समस्याओं की सुनवाई । चौपल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे ,जिसमें मुख्य रूप से बिजली एवं नगर पालिका की समस्याओं से जुड़ी समस्याओं के थे ।

विधायक चौपाल में लोग लेकर पहुंचे बिजली-पानी-सफाई की समस्या ।

झाबुआ शहर में विधायक चोपाल लगाने के बाद दुसरे दिन विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया रानापुर में चोपाल लगाई, जिसमें मुख्य रूप से बिजली की समस्याओं से सबंधित आवेदन आये । अधिकतर गरीब मजदुर परिवार ने बताया कि जब से स्मार्ट मीटर लगे है ,तभी से बहुत अधिक बिजली के बिल आ रहे है । लोगों की समस्या सुनने के बाद राणापुर नगर के विद्युत मंडल अधिकारी को चौपाल स्थल पर बुलाकर निराकरण करने के निर्देश दिए ।

विधायक चौपाल में विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं ।

चौपाल में रानापुर नगर पालिका सबंधी भी शिकायत मिली, जिसमें झाबुआ रोड पर स्पीड ब्रेकर एवं वार्डो में सी सी रोड निर्माण , जिस वार्ड में नवीन सी सी रोड बनाया गया वहां नाली निर्माण की भी मांग नगरवासियों ने की । कन्या उमावि. विद्यालय की पूर्व छात्रा यशवी नितेश शाह ने विद्यालय की मांग की । यहां पर छात्रोंओ की संख्या अधिक होने से दो नवीन कक्ष निर्माण, स्कूल परिसर में पेबर्स ब्लाक लगाने एवं छात्राओं को खेलकुद हेतु मेट प्रदान करने करने की मांग की ।

राणापुर के बुनियादी स्कूल में दो वर्ष से बिजली काट दी गयी, विधायक ने सहायक आयुक्त को तत्काल फोन से व्यवस्था सुधारने के संबंध में अवगत कराया । ग्रामीण क्षेत्र से आये सरपंच एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों द्वारा भी मांग पत्र प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सुरेश समीर द्वारा किया गया तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका, मथियास भूरिया ब्लाक अध्यक्ष, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश डामोर, शहर अध्यक्ष दिनेश गाहरी, चन्दुभाई पडियार, लाला पाषर्द, धन्ना गेहलोद, कन्हैयालाला बसेर,विजय शाह, अर्जुन, आबाज नितेश शाह सहित ग्रामीण क्षेत्र के रूपसिंह समोई,वाना अधांरवड, राजू खेरमाल, प्रकाश कंजावानी ,अनिल मातासुला एवं अनेक संरपंच एवं ग्रामीणजन तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थें।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।