विश्व आदिवासी दिवस पर सरंपच ने दी बधाई ।
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस करवड़ में धूमधाम के साथ मनाया । करवड़ के खेल मैदान पर समाजजनों का उत्साह देखते ही बनता था । कार्यक्रम की शुरूआत टंट्या भील (मामा) के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई । इस कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों ने आदिवासी वेशभूषा पहनकर नृत्य किया ।
इस दौरान आदिवासी नेता सचिन गामड़ ने बताया कि पूरे विश्व में आदिवासी समुदाय ही धरती के मूलनिवासी है । हाल ही में लोकसभा और पेटलावद से विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ चुके इंजीनियर बालू सिंह गामड़ ने बताया कि आदिवासी समाज प्रकृति की पूजा करते हैंस । चांद तारे जीव जंतु नदी एवं खेती की सभी पूजा करते हैं । आज हमारे आदिवासी संस्कृति धीरे-धीरे गायब हो रही है । उसे बचाने के लिए जरूरत है । आदिवासी समाज आज भी अपने अनूठे रीति रिवाज को बखूबी निभा रहे हैं । कार्यक्रम की खास बात ये रही की इसमें डीजे को प्रतिबंधित रखा गया था ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।