दशहरे के मौके पर जिला मुख्यालय पर होने वाली शस्त्र पूजा में इस बार सीएम और मंत्री भाग लेंगे । मुख्यमंत्री सीएम यादव इंदौर में दशहरे के मौके पर में होंगे । इसके साथ अलग-जिलों में सरकार के मंत्री शस्त्रागार में होने वाली पूजा में भाग लेंगे ।
झाबुआ में होने वाली शस्त्र पूजा में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया शामिल होगी । शासन की ओर सूची भी जारी की गई है, कौन से जिले में कौन मंत्री शामिल होगा ।
शस्त्र पूजा जनता का पर्व बने ।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दशहरा पर्व पर होने वाले शस्त्र पूजन को लेकर कहा कि हिंदू सनातन धर्म में शस्त्र पूजा की परंपरा रही है । उनका प्रयास है कि ये पूजा किसी विभाग ना होकर जनता का पर्व बने , इसलिए मंत्रियों के अलावा सांसद-विधायक, जनप्रतनिधि अपने-अपने इलाकों में पूजन करेंगे ।
अब तक डीआरपी लाईन शस्त्रागार में होने वाली पूजा कलेक्टर-एसपी करते आए हैं । अनुभाग में एसडीओपी तो वहीं थाने -चौकियों में थाना प्रभारी पूजा करते हैं ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी