शिवराज सिंह चौहान बने झारखंड चुनाव प्रभारी । 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारी

बीजेपी ने इसी साल चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है । संगठन की दृष्टि से इन राज्यों में बीजेपी ने प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की है । इस साल महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं ।

शिवराज सिंह चौहान झारखंड, तो भुपेन्द्र यादव महाराष्ट्र के ।

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया है । असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा सह प्रभारी होंगे । महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव होंगे
हरियाणा के प्रदेश प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पूर्व सीएम सह प्रभारी विप्लव कुमार देव होंगें ।
जम्मू कश्मीर के प्रभारी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी बनाए गए,

शिवराज सिंह चौहान

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।