श्री संभवनाथ जिनालय का शिलान्यास संपन्न, करवड़ संघ ने ली नई करवट – साध्वी शाश्वतप्रियाश्रीजी

श्री संभवनाथ जिनालय

करवड़। जिले के छोटे से कस्बे करवड़ नगर में आज एक ऐतिहासिक क्षण आया जब श्री संभवनाथ जिनालय का शुभ शिलान्यास संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज के पट्टधर, वर्तमान गच्छाधिपति हृदय सम्राट श्रीमद विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी महाराज की आज्ञा से पूज्य साध्वी श्री शाश्वतप्रियाश्रीजी महाराज आदि ठाणा की निश्रा में यह समारोह संपन्न हुआ।

संभवनाथ जिनालय शिलान्यास का पुण्य लाभ

श्री संभवनाथ जिनालय के शिलान्यास में विधिकारक श्री सत्यविजयजी हरण एवं प्रसन्नभाई (चेन्नई) द्वारा विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई।
🔹 मुख्यशिला स्थापना का लाभस्व. मोतीलाल भंडारी ईश्रमिती मे. पारसजी लखनजी अंकितजी भंडारी परिवार ने लिया।
🔹 निधिकलश स्थापना का लाभप्रमोदकुमारजी चंपालालजी भंडारी (झाबुआ) को प्राप्त हुआ।
🔹 शेष 08 शिलाओं का लाभअशोक भंडारी, राजमल भंडारी, विजय भंडारी, जवाहर भंडारी सहित करवड़ के लाभार्थी परिवारों ने प्राप्त किया।

साध्वीजी के प्रवचन – “करवड़ संघ ने नई करवट ली”

इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए पूज्य साध्वी श्री शाश्वतप्रियाश्रीजी ने कहा –
“आज इस शिलान्यास के साथ करवड़ नगर ने नई करवट ली है। श्री संभवनाथ दादा और गुरु भगवंतों के आशीर्वाद से अब करवड़वासियों को कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा। मालवा को मालवा वालों को ही संभालना है, क्योंकि मालवा पुण्य सम्राट के हृदय में बसा है।”

उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रेरित करते हुए कहा कि समर्पण भाव को सुदृढ़ बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने संघ को मजबूत रहने का संदेश देते हुए कहा कि जो भी आए या जाए, हमें अडिग रहना है

मध्यप्रदेश त्रिस्तुतिक संघ अध्यक्ष का संबोधन

त्रिस्तुतिक संघ के अध्यक्ष सुरेश तातेड़ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा –
“स्टेशन पर बहुत गाड़ियां आती-जाती हैं, लेकिन हमें उसी गाड़ी में बैठना चाहिए जो हमें सही मुकाम तक पहुंचाए। हम पुण्य सम्राट की गाड़ी में बैठे हैं, अब हमें किसी दूसरी गाड़ी की जरूरत नहीं है।”

चातुर्मास और स्थिरता की विनंती

रतलाम श्रीसंघ अध्यक्ष सुशील छाजेड़ के नेतृत्व में रतलाम संघ और मुकेश जैन के नेतृत्व में झाबुआ संघ ने पूज्य साध्वीजी से चातुर्मास की विनंती की। वहीं, करवड़ संघ ने होली तक करवड़ में स्थिरता बनाए रखने का अनुरोध किया।

विशिष्ट अतिथि एवं संघों की उपस्थिति

इस भव्य शिलान्यास समारोह में वीरेंद्र राठौर, राजकमल दुग्गड़, अंकित भटेवरा, सुधीर पावेचा, राजेंद्र सुराणा, दिविक कावड़िया, संजय हरण सहित बड़नगर, झाबुआ, मेघनगर, राजगढ़, धार, खवासा, सारंगी, पेटलावद आदि स्थानों के गुरु भक्तों ने भाग लिया।

साध्वीजी का 22वां दीक्षा दिवस भी मनाया गया

इस शुभ अवसर पर करवड़ संघ के लिए सोने में सुगंध जैसा संयोग रहा, क्योंकि पूज्य साध्वी श्री शाश्वतप्रियाजी महाराज का 22वां दीक्षा दिवस भी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।

🔹 साध्वीजी को कांबली अर्पण करने का लाभ सुधीरजी पावेचा (धार) परिवार ने लिया।
🔹 इस कार्यक्रम का संचालन मोहितजी तातेड़ ने किया।
🔹 अंत में त्रिस्तुतिक श्री संघ अध्यक्ष कमलेश भंडारी ने आभार व्यक्त किया।

📢 ताजा अपडेट और झाबुआ-आलीराजपुर की बड़ी खबरों के लिए “झाबुआ पोस्ट” को फॉलो करें।

🔗 ➡️ वेबसाइट पर पढ़ें: https://www.jhabuapost.com

🔗 ➡️ यूट्यूब पर देखें: https://www.youtube.com/@Jhabuapost