Jhabua Post - हेडर

संस्कारों की पाठशाला:- पहले दिन बच्चों ने दिखाया उत्साह!

झाबुआ में शनिवार को संस्कारों की पाठशाला की शुरूआत हो गई है । सामजिक महासंघ इसका आयोजन कर रहा है । पैलेस गार्डन में आयोजित ये पाठशाला 5 जनवरी तक चलेगी । पहले ही दिन संस्कारों की पाठशाला में बच्चों और अभिभावकों में खासा उत्साह दिखा । पहले दिन 30 दिसंबर को सर्व समाज के बच्चों 400 बच्चे और 150 के करीब अभिभावक ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में हिस्सा लेकर र धर्म एवं जीवन उपयोगी बातों को सुनकर उसकी शिक्षा ली ।

संस्कारों की पाठशाला:- पहले दिन बच्चों ने दिखाया उत्साह!
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह की तस्वीर

संस्कारों की पाठशाला की शुरूआत हनुमान चालीसा से ।

पाठशाला का आरंभ हनुमान चालीसा से किया गया । मनोज सोनी और शांतिलाल चौहान ने मौजूद बच्चों को हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करवाया । भारती सोनी ने बच्चों को माता-पिता, गुरु को प्रणाम करने एवं उनका सम्मान करने की प्रेरणा दी गई । संस्कृत के छोटे-छोटे श्लोक के माध्यम से उन्हें याद करने एवं प्रतिदिन घर में पढ़ने की प्रेरणा दी गई ।

image editor output image962620898 17039293968457219904345697686977
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे!

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में राधेश्याम परमार दादू भाई द्वारा प्रतिदिन मंदिर जाना, तिलक लगाना, गायत्री मंत्र, याद कर उसे जीवन में उतारने की प्रेरणा दी गई दादू भाई ने बच्चों को सनातन धर्म के नियमों को पालन करते हुए पंच महाभूत पृथ्वी, आकाश ,अग्नि, जल वायु के संरक्षण की प्रेरणा दी श्री परिमाण ने यह भी बताया कि इन पंच महाभूत का संरक्षण करना ही हमारा धर्म है यदि हम इसका दुरुपयोग करेंगे तो हम भी नष्ट हो जाएंगे हम नष्ट हुए तो सृष्टि ही नष्ट हो जाएगी

इस अवसर पर उपस्थित रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय यातायात प्रभारी ने यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए बच्चों को संदेश दिया कि सभी बच्चे अपने पालक को हेलमेट पहनने की प्रेरणा दे और उन्हें हेलमेट का महत्व भी समझाया । श्री राय ने बच्चों को पैदल चलने पर सुनिश्चित दिशा में चलने की प्रेरणा दी तथा बगैर लाइसेंस गाड़ी नहीं चलाने का संदेश भी दिया ।

कार्यक्रम के दौरान सकल व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष पंकज मोगरा ने अहिंसक पशुओं से बचने की जानकारी दी । इसी प्रकार नवीन पाठक ने समय प्रबंधन के माध्यम से जीवन प्रबंधन करने की जानकारी दी ,गायत्री परिवार के श्री विनोद जायसवाल ने भगवान राम के बारे में विस्तृत जानकारी बताई इस क्रम में समाजसेवी अशोक शर्मा ने पांच गुणों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा देते हुए जीवन को सामाजिक रूप से जीने की सलाह भी बच्चों को दी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री रमेश परमार एवं श्रीमती शांति परमार उपस्थित थे । पद्म श्री रमेश परमार ने खेल ही खेल में खिलौने बनाने की प्रेरणा से बच्चों को अवगत कराया ।

कार्यक्रम का संचालन सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर ने किया । कार्यक्रम के उपरांत बच्चों ने के लिए अल्प आहार की व्यवस्था लाभार्थी नवीन पाठक ने की । इस अवसर पर इतिहासकार के, के, त्रिवेदी, कोमल सिंह कुशवाह, हरीश लाला शाह आम्रपाली, अजय रामावत, कमलेश पटेल, हरी प्रिया निगम, सुशीला भट्ट, बाबूलाल पांचाल, भारती राठौर ,सपना सक्सेना, संतोष प्रधान, संतोष यावाले , कुलदीप सिंह पवार,राजेश पांडे, दी

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।