Jhabua Post - हेडर

सड़क सुरक्षा पखवाड़े की शुरुआत,बाइक रैली निकाली।

सड़क सुरक्षा पखवाड़े की शुरुआत,बाइक  रैली निकाली।

झाबुआ। पन्द्रह दिवसीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े का वर्ष 2024 के पहले दिन शुभारंभ हाे चुका है, जाे आगामी 15 जनवरी तक चलेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत हेलमेट रैली का शुभारंभ किया। हैलमेट रैली पुलिस लाईन से प्रारंभ हुई। इस रैली में दाे पहिया वाहनाें पर पुलिस बल सवार हाेकर, हेलमेट पहनकर। शहर के सपूर्ण विभिन्न मार्गाें से हाेकर जिला काेर्ट के सामने हाेते हुवें, यातायात गार्डन पर हेलमेट रैली का समापन किया गया ।

सड़क सुरक्षा एएपी पीएल कुर्वे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।


सड़क सुरक्षा जागरूकता लिए यातायात रथ ।

हेलमेट रैली के बाद यातायात पुलिस थाना झाबुआ द्वारा यातायात रथ काे भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यातायात पुलिस द्वारा झाबुआ के नागरिकाें से अपील की है कि दाे पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने साथ ही पीछे बैठे व्यक्ति काें भी हेलमेट पहनायें। यदि काेई बिना हेलमेट यात्रा करता पाया जाता है ताे उसपर सख्त कार्रवाई की जावेंगी। हेलमेट की चालानी कार्रवाई से बचने के साथ ही अपनी जान बचाने के लिए हेलमेट पहनें।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।