झाबुआ में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में कालिया छोटा गांव के दुबालिया ने सरकारी जमीन पर दिए पट्टे को निरस्त करने की मांग की है । फरियादी ने शिकायत की है कि ग्राम पंचायत भीमफलिया के कालिया छोटी में सर्वे नं. 2/1 को लेकर बबला और उसके बीच विवाद था ।
साल 2019 में पंचायत के पंचों की मौजूदगी में पंचनाम बनाकर दोनों पक्षों ने विवादित शासकीय भूमि को पंचायत के हवाले करके विवाद को समाप्त किया था । फरियादी दुबलिया का आरोप है कि साल 2023 में बबला ने पटवारी के साथ साठगांठ कर उक्त विवादित भूमि पर मकान बनाने के लिए पट्टा आवंटित करवा लिया ।
सरकारी जमीन पट्टा, दावा कर रहे थे दोनों पक्ष ।

आवेदक ने उक्त शासकीय भूमि पर दिए गए पट्टे को निरस्त करने की मांग की है । आवेदक ने साल 2019 में जनसुनवाई में की गई शिकायत का निराकरण पत्र भी साझा किया है, जिसमें विवादित शासकीय भूमि को ग्राम पंचायत के लिए आरक्षित करने का निराकरण किया था ।
आवेदक ने शिकायत में पटवारी पर मिलीभगत का आरोप लगाया है, मंगलवार को जिला मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई में शिकायत करके शासकीय भूमि पर बबला को आवंटित पट्टे को निरस्त करने की मांग की है ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी