झाबुआ ब्लॉक की सबसे बड़ी पंचायत करडावद् बड़ी में सरपंच उपचुनाव को कांग्रेस ने अपने नाम कर लिया है। कांग्रेस समर्थित हेमेन्द्र डामोर 447 वोटों से जीतकर गांव के सरपंच बने हैं। पूर्व सरपंच छगन डामोर के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी। जिस पर 5 जनवरी को मतदान हुआ था, 9 जनवरी को तहसील कार्यालय में मतगणना हुई, कांग्रेस समर्थित सरपंच के उम्मीदवार हेमेंद्र डामोर 447 मतों से प्रचंड बहुमत से विजय हुए। भाजपा समर्थित उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे।
साइलेंट ज़ोन में भी बजता रहा डीजे
वीडियो देखें-
सरपंच उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ने डीजे के साथ निकाला जुलूस ।
जीत के बाद निकले विजय जुलूस में नियमों को तार तार कर दिया। तेज आवाज़ डीजे बचाते हुए समर्थक कांग्रेस के झंडे लहराते हुए निकले। ना तो कोई रोकने वाला था, ना टोकने वाला। जिला अस्पताल के सामने से भी डीजे बजता हुआ निकला। डीजे की विधिवत अनुमति ली गई थी नहीं ये पुलिस प्रशासन ही बता सकता है, लेकिन ध्वनि प्रदुषण रोकने के लिए जारी निर्देश सभी के लिए हैं, ऐेसे में पुलिस कांग्रेस के जुलूस पर क्यों मेहरबान हो गई ये समझ से परे है।

जीत पर दी बधाई
जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका, विधायक वीर सिंह भूरिया, डॉक्टर विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक वाल सिंह मेडा, जेवियर मेडा, धार जिला कांग्रेस प्रभारी निर्मल मेहता, हेमचंद डामोर, आशीष भूरिया, उप सरपंच प्रदीप गुर्जर देवीलाल भानपुरिया, मुकेश बैरागी, संदीप भानपुरिया, नरवे सिंह हेमराज डामोर, जितेंद्र डामोर, रणछोड़ लाल आदि नेताओं ने विजय उम्मीदवार को बधाई देते हुए। क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।