सरपंच ने ग्राम पंचायत से जारी किया पत्र, अवैध धर्मांतरण का आरोप, स्थानीय संगठनों ने दी प्रशासन को ज्ञापन

सरपंच पर आरोप

झाबुआ जिले के थांदला क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्राम पंचायत झोसली में अवैध धर्मांतरण के आरोपों को लेकर हिंदू जागरण मंच, जनजाति विकास मंच और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम थांदला एवं एसडीओपी थांदला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्राम पंचायत के सरपंच और अन्य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत झोसली में भूरा पिता गोरसिंह भूरिया नामक एक ईसाई सेवक प्रार्थना और दुआ के नाम पर अवैध रूप से जादू टोना करके धर्मांतरण करवा रहा है। इस गतिविधि की अनुमति ग्राम पंचायत सरपंच मंजू पति राजेश मेडा ने पंचायत के लेटरहेड पर बिना ग्राम सभा की मंजूरी और ग्रामवासियों की सहमति के दे दी। इसके विरोध में ग्राम के पटेल, उपसरपंच, छह पंचों एवं गांव के सभी लोगों ने एक विशेष ग्राम सभा आयोजित की, जिसमें इस अवैध गतिविधि को रोकने का प्रस्ताव पारित किया गया।

सचिव- रोजगार सहायक ने सरपंच के अनुमति के बिना प्रस्ताव को समर्थन देने से किया इनकार ।

सरपंच ने ग्राम पंचायत से जारी किया पत्र, अवैध धर्मांतरण का आरोप,

ग्राम सभा के प्रस्ताव को सचिव एवं रोजगार सहायक ने समर्थन नहीं दिया। उनका कहना था कि वे सरपंच की अनुमति के बिना इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।

गांव के पटेल, उपसरपंच, पंच और ग्रामवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को ज्ञापन देकर मांग की है कि भूरा पिता गोरसिंह भूरिया, सरपंच मंजू और उनके पति राजेश मेडा, सचिव और रोजगार सहायक पर उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही, ग्राम में चल रही अवैध प्रार्थना और जादू टोने की गतिविधियों को बंद करने की मांग भी की गई।

ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्राम के प्रमुख व्यक्तित्व, जैसे पटेल पार्थिंग नाथू गरवाल, उपसरपंच एता पति गटू गरवाल, पंचगण बाबू कसन डामोर, लखु पति वॉलहिंग, पूरर्ण पति कलसिंह गरवाल, भारत कीहोरी, रेशमा पति दलसिंह गरवाल, पूर्व सरपंच वेलिंग हटन गरवाल और हिंदू जागरण मंच के खंड संयोजक भगत सिंह अमलियार उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रताप कटरा द्वारा किया गया।

गांव के लोगों ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि झोसली में शांति और सामाजिक समरसता बनी रहे।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी