झाबुआ-रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर भूराडाबरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों के बीच कहा कि वो मोदी जी और उनके बीच भांजगड़िया है । यहां कि सारी बातें मोदी जी को जाकर बताते हैं । उन्होंने मोदी सरकार लोगों के लिए घर, अनाज, किसानों का सम्मान, महिलाओं का सम्मान दिलाया है । उन्होंने कहा कि जब तक गरीब आदिवासी वर्ग मजबूत नहीं होता तब तक राष्ट्र विकसित कैसे होगा । इसलिए मोदी सरकार गरीब-आदिवासी वर्ग के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत उनको मजबूत बनाने का काम कर रही है । उन्होंने आने वाले सालों में झाबुआ को पूर्ण शिक्षित बनाना हमारा लक्ष्य होगा ।
देखिए वीडियो रिपोर्ट, और अधिक खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें ।
उन्होंने भीली बोली में लोगों से संवाद करते हुए कहा कि मैं मोदी जी का भांजगड़िया हूं, उनकी बात यहां बता रहा हूं, आपकी बात उनको जाकर बताता हूं । सांसद डामोर ने यात्रा के दौरान आयोजित शिविर में अपना ब्लड प्रेशर नपवाया और खून की जांच करवाई ।
सांसद डामोर बोले जेठ नहीं तुम्हारा भाई हूं …
सांसद डामोर ने कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं के पास जाकर वन टू वन चर्चा की और सरकार की योजनाओं के बार पूछा । इस दौरान एक महिला जब घूंघट निकालने लगी तो सांसद डामोर ने कहा कि वे उनके जेठ नहीं भाई हैं । चर्चा के दौरान कुछ महिलाओं ने उज्जवला योजना में नाम नहीं होने की बात कही तो सांसद डामोर ने विभाग के जिम्मेदारों को बुलाकर मौके पर महिलाओं के नाम योजना के लिए पंजीयन करवाएं ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश है कि भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना । विकसित भारत तब होगा जब हम हमारे गरीब लोगों को मजबूत बनाकर उनको आत्मनिर्भर बनाएंगे । आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो प्रयास किए जाने उनको लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा भूरा डाबरा पहुंची है । यहां सभी लोगों से चर्चा की । जो काम बचे हुए सभी का पंजीयन करवाया । आने वाले समय में प्रयास रहेगा कि बच्चों को शत-प्रतिशत शिक्षत बनाएं और शिक्षित बनाकर समाज और देश को आगे बढ़ाएं ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।
