सीसीबी बैंक शाखा के कर्मचारियों ने कर दिया 25 लाख का गबन, खाते की राशि ट्रासंफर की, फिर एटीेएम से निकाले रूपए । 

सीसीबी बैंक जिला आलीराजपुर की शाका के कर्मचारियों ने 25 लाख का गबन कर दिया है । सहकारी बैंक की शाखा आलीराजपुर के कर्मचारियों ने 25 लाख का गबन कर दिया । पूरे मामले में मैनेजर समेत शाखा अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं । मामले का खुलासा होने के बाद अब कार्रवाई की गई है ।  पहले तो कर्मचारियों ने शाखा के अन्य खातों की राशि एक खाते में ट्रांसफर की । फिर एटीएम से 25 लाख 27 हजार 700 रूपए निकाल भी लिए । 

पूरा मामला सामने आने के बाद बैंक ने 3 सदस्यी जांच दल बनाया था । जांच दल के शुरूआती जांच में शाखा प्रबंधक राजेश जोशी, सहायक लेखापाल शैलेष थेपड़िया, कैशियर संजय अवास्या, समिति प्रबधक दिलीप वाणी, डूंगरसिंह डोडवा, प्रेमसिंह भिण्डे, मजदूरी कर्मचारी पूजा राठौड़ मिलीभगत सामने आई । 

 गंभीर अनियमितता  और हेराफेरी के मामले पर बैंक महाप्रबंधक के. के. रायकवार ने कार्रवाई करते हुए संबंधित शाखा प्रबंधक और शाखा आलीराजपुर से पूरे स्टॉफ को निलंबित कर दिया है । वहीं आऊट सोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं । 

 

सीसीबी बैंक सेवा नियम के तहत कर रहा दोषियों पर कार्रवाई ।

 मजदूरी कर्मचारी श्री पूजा राठौर एवं उनके परिवार के सदस्यों के खातों/लॉकर्स पर होल्ड लगाने, प्राथमिक जांच मे प्रकाश में आई गड़बड़ी के लिये सी.ए. से स्पेशल ऑडिट कराने की तैयारी भी चल रही है ।  मामला सामने आने के बाद दोषी कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करनाे और संबंधित कर्मचारियों के गबन की राशि वसूलने की तैयारी की जा रही है ।  सेवा नियम के अनुसार भी दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है । 

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।