झाबुआ। सेवा भारती द्वारा संचालित जनजाति सशक्तिकरण केंद्र बड़ा घोसलिया के तहत ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए आरोग्य वाहन गाँव-गाँव पहुंच रहा है। इसी कड़ी में आज ग्राम रखड़िया, कालिया वीरान और पलासियापड़ा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
इस कैंप में सिकल सेल एनीमिया सहित विभिन्न बीमारियों की कुल 200 मरीजों की निःशुल्क जांच कर उचित परामर्श दिया गया।
चिकित्सकों की टीम ने दी सेवाएँ
स्वास्थ्य शिविर में डॉ. सुरेंद्र हाड़ा, डॉ. हितेश कचोटिया, फार्मासिस्ट विपुल कचोटिया, लैब टेक्नीशियन रोहित हाड़ा और नर्स रेखा किशन मावी की टीम ने तीन घंटे तक सेवाएँ दीं। इस पूरे शिविर का संचालन डॉ. सुरेंद्र हाड़ा ने किया, जो सेवा भारती आरोग्य प्रकल्प प्रभारी हैं।

स्वास्थ्य प्रभारियों ने संभाली व्यवस्थाएँ
गांवों में शिविर की समस्त व्यवस्थाएँ स्वास्थ्य प्रभारी पारू जी, खुना जी और नवल जी भूरिया ने संभालीं। सेवा भारती का यह अभियान जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है।
अगर आप झाबुआ और आसपास की ऐसी ही ज़रूरी खबरों से अपडेट रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल झाबुआ पोस्ट को सब्सक्राइब करें।
सब्सक्राइब करें – https://www.youtube.com/@Jhabuapost