हथियार बंद बदमाशों की लूट से झाबुआ जिले के करवड़ में भय का माहौल है । झाबुआ जिले के पेटलावद थाना अंतर्गत करवड़ में बीती रात करीब 12:00 बजे बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है । बदमाश हथियार लेकर आए थे । जहां बदमाशों ने दो घरों को निशाना बनाया। इनमें से एक घर विधवा महिला लीला (पति शंकरलाल गामड़) का था, जहां बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया । घटना में महिला के कान के झुमके, नाक के काटे और लगभग ₹5000 नगद लूट लिए । फरियादी महिला लाली के मुताबिक रात करीब 12 बजे कुछ बदमाश आए थे, और उनके घर पर लूट की घटना को अंजाम दिया । इसके साथ बदमाशों ने
हथियार बंद बदमाशों की लूट से भय ,पहले की घटनाओं का भी नहीं खुलासा ।
इसके अलावा, रवि लूणा डामर के घर में भी चोरी का प्रयास हुआ, लेकिन चोर वहां ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा सके। पुलिस की रात्रि गश्त होने के बावजूद चोर चोरी करने में सफल हो रहे हैं। इससे पहले भी नगर में मोबाइल की गुमटियों और मोटर वाइंडिंग की दुकानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है।

सट्टेबाजी चरम पर, बाहरी लोग आकर चलाते हैं सट्टा ।
नगर में कई दिनों से सट्टेबाजी चरम पर है , आरोप है कि पुलिस को इस अवैध गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। नगर में बाहरी लोग आकर अवैध रूप से ‘इक्का मिडी’ गेम सट्टा चल रहा है । सट्टे के अवैध कारोबार में कई युवाओं को अपनी जकड़ ले रखा है, कई परिवार इसमें बरबाद हो रहे हैं । जबकि अवैध सट्टा खेलने वाले मजे में हैं। चर्चा है कि पुलिस को जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है ।
नगर की जनता को अब पुलिस अधीक्षक से उम्मीद कर रही है कि ऐसी आपराधिक गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई हो और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।