हाथीपावा पहाड़ी पर हुई लूट का झाबुआ पुलिस ने खुलासा किया है । मामले में झाबुआ कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । जिनके पास लूटे हुई सामग्री और नगदी जप्त किया है । घटना 31 जुलाई की है । पुलिस ने लूट की इस घटना का 24 घंटे के भीतर ही खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है ।
हाथीपावा झाबुआ का पिकनिक स्पॉट हैं जहां बड़ी संख्या लोग घूमने के लिए जाते हैं । खासकर रविवार के दिन यहं मौसम और प्रकृति के नजारों को निहारने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं । ऐसे में हाथीपावा पर हुई इस लूट की घटना ने लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया था । पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद अब आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं । घटना को देखते हुए यहां सुरक्षा की मांग भी की जा रही है खासकर रविवार के दिन जब बड़ी संख्या में आम लोग अपने परिवार के साथ यहां पर सैर के लिए जाते हैं ।
एएसपी पीएल कुर्वे ने बताया कि मातासुला बारिया के रहने वाले अरविंद भूरिया ने शिकायत की थी कि उनके साथ हाथीपावा पर लूट हुई है । जानकारी के मुताबिक अरविंद अपने दोस्त संजय भूरिया, दिलीप भूरिया , देमाल सिंह भूरिया के साथ हाथीपावा की पहाड़ी पर घूमने के लिए गए थे । जहां अज्ञात बदमाशों ने बोलेरा वाहन से आकर लूट की घटना को अंजाम दिया था ।

हाथीपावा घूमने शख्स से मोबाइन ,नगदी और चादी चेन थी लूटी ।
लूट में आरोपी अरविंद और उसके दोस्तों के 3 मोबाइल, 1 चांदी के चेन और 2000 नगद लूट कर ले गए थे । जिसकी शिकायत अरविंद भूरिया ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर झाबुआ कोतवाली थाने पर दर्ज करवाई थी । लूट में जप्त कुल मश्रुका की कीमत करीब 44 हजार रूपए बताई जा रही है । पूरे मामले का खुलासा पुलिस कंट्रोल पर एएसपी पीएल कुर्वे ने किया । उनके साथ में झाबुआ एसडीओपी रूपरेखा यादव भी मौजूद थी ।
सूचना मिलने के बाद झाबुआ कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 309 (6) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की थी । मामले की गंभीरता को देखते हुए झाबुआ एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे । झाबुआ कोतवाली थाना प्रभारी आरसी भास्करे की अगुवाई में पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी ।
घटना के 2 घंटे बाद ही पुलिस ने बोलेरो वाहन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया । पकड़े गए आरोपी नरवल मेड़ा, सचिन अमलियार है । जिनके ऊपर पहले से भी अलग-अलग मामलों में अलग-अलग थानों पर अपराध दर्ज हैं । अकेले नरवल मेड़ा पर 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं । जिनमें से 6 कालीदेवी थाने पर और 2 झाबुआ कोतवाली पर दर्ज हैं । एक अन्य आरोपी सचिन अमलियार पर अलग- अलग धाराओं में दो मामले दर्ज हैं । दोनों मामले कोतवाली थाने से जुड़े हुए हैं ।
मामले का खुलासा करने में झाबुआ कोतवाली थाना प्रभारी आरसी भास्करे के साथ उप निरीक्षक सुनिता चौहान, सहायक उप निरीक्षक प्रवीण पाल, आरक्षक.42 अर्जुन, आरक्षक. मनोहर ,आरक्षक चन्द्रभान, आरक्षक सुरेश, आरक्षक ईश्वर और सायबर टीम का योगदान रहा ।
आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड –
1 कोतवाली नरवल पिता जुवानसिंह मेडा निवासी वागनेरा थाना कालीदेवी जिला झाबुआ 995/31.07.23 294,427,506,34 भादवि
2 कोतवाली 976/23 452,147,148,427,327,294,506 भादवि
3 कालीदेवी 84/2015 147,148,149,307,327 भादवि
4 कालीदेवी 121/2018 457,380 भादवि
5 कालीदेवी 53/2021 489-ए,489-बी,489-सी,489-डी
6 कालीदेवी 370/2023 294,323,506,34 भादवि
7 कालीदेवी 257/2023 294,323,506,34 भादवि
8 कालीदेवी 330/2023 294,323,307,506,34 भादवि
1 कोतवाली सचिन पिता ठाकुरसिंह अमलियार निवासी किशनपुरी झाबुआ 995/31.07.23 294,427,506,34 भादवि
2 कोतवाली 1080/23 294,323,506,34 भादवि बडाने धारा 394 भादवि ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।