जल गंगा सर्वधन अभियान के तहत झाबुआ जिले में बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है । 16 जून तक ये अभियान प्रदेश में चल रहा है । अभियान के तहत झाबुआ जिले में भी इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है । झाबुआ जिले में 20 लाख सीड बॉल बिखरने और 8 लाख से ज्यादा पौधे लगाने की तैयारी की जा रही है ।
झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा ने बताया कि इसको लेकर अलग-अलग विभाग तैयारी कर रहे हैं । जिला प्रशासन, वन विभाग ,शहरी निकाय, स्व सहायत समूह की सदस्य और अन्य विभाग मिलकर इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं । हाथीपावा और कचरा खदान जैसे बड़ी क्षेत्रों समेत करीब 36 जगहों पर 16 जून को पौधारोपण और सीड बॉल बिखरने का काम हो गा ।

20 लाख सीड बॉल का लक्ष्य कचरा खदान ।
हाथीपावा पहाड़ी पर 25 हजार पौधे रोपने का कार्य किया जा रहा है । कचरा खदान साइड पर कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर नेहा मीणा, जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र सिंह चौहान समेत तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे । इसके बाद झकनावदा के माही नदी किनारे स्थित श्रृंगेश्वर धाम पर गंगा आरती उतारी जाएगी । कलेक्टर नेहा मीणा ने बताया कि सरकार के तंत्र के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों और आम लोगों का भी इसमें सहयोग लिया जा रहा है ।

वृहद स्तर पर आयोजित पौधा रोपण और सीड बॉल कार्यक्रम को लेकर मकसद साफ है , जिस तरह के ग्लोबल वार्मिंग की चिंता ने घेरा हुआ है, साल दर साल तापमान बढ़ता जा रहा है । ऐसे में बड़े पैमाने पर इस तरह के कार्यक्रम सकारात्मक परिणामों की उम्मीद जगाते हैं । कलेक्टर मीणा ने आम लोगों से भी अपील की है, लोग भी अपने घरों या आसपास पौधा रोपण कर इस अभियान का हिस्सा बने, ताकि सभी मिलकर पर्यवारण संरक्षण को लेकर झाबुआ जिले से एक बड़ा संदेश पहुंच सके ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।