78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

 धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस झाबुआ जिले के  करवड़ में  78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया ।   ग्राम पंचायत परिसर में झंडा वंदन  कार्यक्रम  हुआ । खास बात ये रही कि ध्वजारोहण के पहले  पूजन पाठ कर महिला पंच रुक्मणी मोहनलाल पाटीदार के  ध्वजारोहण किया ।    शासकीय उच्चतर बालक विद्यालय एकीकृत कन्या शाला एवं विनायक एकेडमी स्कूल के बच्चे पंचायत परिसर में कार्यक्रम शामिल हुए । झंडा वंदन कर यहां से प्रभात फेरी निकालकर  मुख्य मार्गो से होते हुए नगर के बीच अंबे माता मंदिर परिसर में पहुंचे ।  जहां ग्राम के वरिष्ठ नागरिक विक्रम सिंह  झाला पी डब्लू डी रिटायर्ड कर्मचारी के ने ध्वजारोहण किया । 

78 वां स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम ।

78 वां स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम ।

कार्यक्रम में  स्कूलों में गीत भाषण  सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए ,  समारोह में पंचायत सचिव राजेंद्र रेड्डी, उप सरपंच राजेश पाटीदार , रोजगार सहायक संगीता  सिनम,  मोबालाइजर आशा सोलंकी एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक भेरू सिंह चौहान ,सुरेश गामड़, कमलेश भंडारी, अरुण श्रीमाल, निलेश मंडोत, भंवर सिंह गहलोत  ,कालू सिंह सोलंकी, ओम प्रकाश पाटीदार,  रितेश शर्मा , कमलेश पवार एवं स्कूल के विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे  । 

 चौकी प्रभारी जगदीश नायक अपने स्टाफ के साथ प्रभात फेरी में निकले एवं अंबे माता मंदिर परिसर में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी इसके बाद मिठाई प्रसादी का वितरण हुआ ।  सरपंच विकास बाबूलाल गामड़ के द्वारा स्कूल के बच्चे बच्चियों की अच्छी प्रस्तुति पर नगद राशि वितरण की । 

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।