भगोरिया में दोस्ती हुई, फिर सिलसिला आगे बढ़ा और अंत में अपने प्रेमी के साथ मिलकर ही पति की हत्या की साजिश रच डाली । जी हां ये पूरी कहानी झाबुआ जिले के पारा के पास बलोला में हुए अंधे मर्डर की है जिसे पुलिस सुलझा लिया है । झाबुआ पुलिस ने पारा के पास बलोला में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है ।
10 जून को पारा के पास छोटी बलोगा गांव में इंदौर से बारात में आए अंतरसिंह नाम के युवक की हत्या हो गई थी । 28 साल का अंतर सिंह घायल हालात में मिला था । जिसके बाद पारा चौकी पुलिस को सूचना दी गई थी । झाबुआ पुलिस ने इसी मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया । अंधे हत्या कांड में पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई थी । पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी विक्रम डोडवा समेत 4 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया है ।
भगोरिया में हुई थी आरोपी की मृतक की पत्नी से पहचान ।
झाबुआ एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक अंतर सिंह झाबुआ जिले के नरवाली गांव का रहने वाला था, पिछले कुछ सालों से अपने माता के साथ मजदूरी के लिए इंदौर में रहता था । अंतर सिंह शादी केसरी बाई से हुई थी । पिछले साल अंतर सिंह पत्नी के साथ भगोरिया में अपने गांव आया था, यहीं पर उसकी मुलाकात नरवाली गांव के रहने वाले विक्रम डोडवा से हुई और दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया ।
इसके बाद विक्रम और केसरी का मिलना लगातार जारी रहा । दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा । लेकिन उनके प्यार के बीच में खौफ की दीवार केसरी का पति था । इसी बीच केसरी बाई और विक्रम ने अंतरसिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनाई । इसमें अपने साथियों को भी शामिल किया । जिसमें से दो नाबलिग हैं ।
10 जून को घटना के एक दिन पहले विक्रम और केसरी बाई ने अंतर सिंह की हत्या की योजना बनाई । इंदौर सिरपुर से मदन डोडवा की बारात छोटी बलोला आई थी । नरवाली से विक्रम और उसके साथी अंतर सिंह बाइक से बारात में पहुंचे । शराब पिलाने को लेकर विक्रम अपने साथियों को लेकर अंतर सिंह को लेकर गया जहां उसकी देशी कट्टे, चाकू और पत्थरों से वार किया । घायल अवस्था में मृतक इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई ।
घटना में पुलिस ने बारीकी से छानबीन की । छोटी बलोला और नरवाली में कई लोगों से पूछताछ की गई । जिसके बाद अंतर सिंह की हत्या के तार जु़ड़ते गए और मुख्य आरोपी के रूप में विक्रम का नाम सामने आया, जिसका प्रेम प्रसंग अंतर सिहं की पत्नी के साथ था । पुलिस पूछताछ में विक्रम ने अपने साथियों के साथ अंतरसिहं की हत्या की बात कबूली ।
मामले में पुलिस ने विक्रम डोडवा उसके साथ मुकेश डोडवा और अन्य दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किए 12 बोर देशी कट्टा एक नाल, चला हूआ कारतूस,धारदार चाकू जब्त किया है ।
इस अंधे हत्या कांड का खुलासा करने में झाबुआ कोतवाली थाना प्रभारी आरसी भास्करे, चौकी प्रभारी अशोक सिंह बघेल, एएसआई विपिन वर्मा, आर.07 रवि डावर, आर.615 एमलाम सिंह डूडवे, महिला आरक्षक रूपाली, सायबर सेल आरक्षक 500 राकेश चौहान, 235 सुरेश चौहान, आरक्षक 552 महेश प्रजापति,आर. 573 संदीप बघेल की भूमिका सहाननीय रही । पुलिस टीम को झाबुआ एसपी ने पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।