Jhabua Post - हेडर

झाबुआ : छात्रों का प्रदर्शन, आरोप छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष।

झाबुआ छात्रों का प्रदर्शन

पंडित मोतीलाल नेहरू पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

पंडित मोतीलाल नेहरू पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे एनएसयूआई (NSUI) के जिला अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि नरवेश अमलियार और उनके साथियों की उपस्थिति थी।

विद्यार्थियों का आरोप

छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों का आरोप है कि ये एनएसयूआई पदाधिकारी छात्रों को डरा-धमकाकर छात्र राजनीति में शामिल होने के लिए मजबूर कर रहे हैं। छात्रावास अध्यक्ष जालम जमरा ने कहा, “छात्रावास केवल पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए है, न कि एनएसयूआई के गुंडों के रहने की जगह।”

झाबुआ में छात्रों का प्रदर्शन, मांग और चेतावनी

छात्रावास समिति ने प्रशासन से मांग की है कि इन अवैध रूप से रह रहे एनएसयूआई पदाधिकारियों और उनके साथियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। अध्यक्ष जालम जमरा ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया, जो इन “गुंडों” को संरक्षण दे रहे हैं, का पुतला दहन किया जाएगा।

झाबुआ में छात्रों का प्रदर्शन, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन .

अन्य समस्याएं और मांगें

प्रदर्शन में छात्रों ने निम्नलिखित समस्याओं को भी उजागर किया:

  1. छात्रावास में लाइब्रेरी की सुविधा नहीं है।
  2. कोचिंग की व्यवस्था शीघ्र शुरू की जाए।
  3. छात्रावास परिसर को मिनी गार्डन के रूप में विकसित किया जाए।
  4. वर्ष 2023 की दो माह की शिष्यवृत्ति अब तक नहीं मिली है।

प्रदर्शन में भाग लेने वाले

धरना प्रदर्शन और ज्ञापन में छात्रावास अध्यक्ष जालम जमरा, सहायक अध्यक्ष संजय वाणिया, राजेश पांगा भाबर, राजेश मुन्ना भाबर, अर्जुन गणावा, प्रकाश बामनिया, कमलेश परमार, अर्जुन मईडा, रितेश डुडवे, इशाल चौहान, मुनेश, जुवानसिंह, जितेंद्र, अनिल, विजय, सुनील, राहुल, रमेश सहित कई अन्य विद्यार्थी शामिल रहे।

प्रशासन से उम्मीद

विद्यार्थियों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करेगा और छात्रावास का माहौल पढ़ाई के अनुकूल बनाएगा। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो प्रदर्शन और तेज हो सकता है।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।