Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

मंत्री भूरिया ने पूजा करके पदभार ग्रहण किया, विभाग के विजन को बताया!

मंत्री भूरिया ने पदभार किया ग्रहण । महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने गुरुवार को मंत्रालय में आवंटित कक्ष में पूजन-अर्चन कर पदभार ग्रहण किया।

कैबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने आधी आबादी की जिम्मेदारी दी है। महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं है। आदिवासी क्षेत्रों की महिलाओं को मजबूत करने, एनिमिक लड़कियों को कैसे सेहतमंद बना सके उस पर तत्परता से कार्य किया जायेगा।

मंत्री भूरिया ने पूजा करके पदभार ग्रहण किया, !

मंत्री भूरिया हैं झाबुआ जिले के पेटलावद से विधायक

2023 विधानसभा चुनाव में में झाबुआ जिले की पेटलावद  विधानसभा सीट से पांचवी बार विधायक बनी हैं । मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया है। आखिर बार 2008 में निर्मला भूरिया को ही सरकार में मंत्री के रूप झाबुआ जिले से प्रतिनिधित्व मिला। उसके 15 साल के बाद सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी जिले के विधायक को मिली है।

सुश्री निर्मला भूरिया दिग्गज आदिवासियों नेता, पेसा एक्ट के जनक, पूर्व सांसद वरिष्ठ बीजेपी नेता दिलीप सिंह भूरिया की बेटी हैं। 1993 में निर्मला भूरिया ने विधायक का पहला चुनाव पेटलावद से ही लड़ा था।

निर्मला भूरिया के मंत्रालय में पदभार ग्रहण करते समय प्रमुख सचिव महिला बाल विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी, आयुक्त महिला-बाल विकास रामराव भोंसले एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।