Jhabua Post - हेडर

झाबुआ के बोलासा घाट पर दर्दनाक हादसा – तूफान वाहन पलटने से चार लोगों की मौत, सात घायल

रायपुरिया (झाबुआ)। जिले के रायपुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोलासा घाट पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तूफान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। एक अन्य घायल ने पेटलावद सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में सात लोग घायल हुए हैं।

 झाबुआ के बोलासा घाट पर दर्दनाक हादसा हादसे में जिनकी मौत हुई, उनके नाम इस प्रकार हैं:

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी यात्री धार जिले के निवासी हैं और किसी पारिवारिक काम से झाबुआ की ओर जा रहे थे। तभी बोलासा घाट की ढलान पर वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह पलट गया।

झाबुआ के बोलासा घाट पर दर्दनाक हादसा हादसे में जिनकी मौत हुई, उनके नाम इस प्रकार हैं:

  1. दुरु हिटला
  2. नानसीग भभोर
  3. परमु हटीला
  4. रेमा बाई पति केनु हटीला

घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दाहोद रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज पेटलावद अस्पताल में जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही रायपुरिया पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। परिजनों के अनुसार हादसे की सूचना सबसे पहले मुकेश हटीला ने दी, जो घटना के समय मौके पर मौजूद था।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।