Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5

Ratlam: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1200 किलोग्राम डोडा चुरा जब्त

1200 किलो डोडाचूरा के साथ कंटेनर पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

Ratlam Post — जिले की जावरा शहर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1200 किलोग्राम डोडाचूरा से भरा कंटेनर पकड़ा है। कंटेनर में एक गुप्त केबिन बनाकर मादक पदार्थ छिपाया गया था। दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन की टीम ने यह कार्रवाई की।

मुखबिर की सूचना पर कंटेनर को घेरा

21 अप्रैल को सटीक सूचना मिलने पर सर्किट हाउस रोड जावरा के पास घेराबंदी की गई। निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के निर्देशन में उप निरीक्षक रघुवीर जोशी व टीम ने कंटेनर क्रमांक HR-38-X-4627 को रोका। जांच में कंटेनर के अंदर बने एक गुप्त केबिन में काले और सफेद रंग की 60 बोरियों में कुल 1200 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपी

  1. सतविंदर सिंह उर्फ गोपी पिता कंवरजीत सिंह, उम्र 34 वर्ष, निवासी गोविंद नगर बलोकी, तहसील नकोदरा, जिला जालंधर, पंजाब
  2. सुखदेव सिंह पिता सुच्चा सिंह, उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम शैरो, तहसील तरणतारण, जिला तरणतारण, पंजाब

जब्त मशरूका

  • डोडाचूरा: 1200 किलो, अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग ₹36 लाख
  • कंटेनर ट्रक: अनुमानित कीमत ₹20 लाख
  • कुल जब्त संपत्ति: ₹56 लाख

इंदौर होते हुए अन्य राज्यों में भेजी जानी थी खेप

प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यह मादक पदार्थ इंदौर होते हुए अन्य राज्यों में तस्करी की योजना बना रहे थे। थाना जावरा शहर पर प्रकरण क्रमांक 136/2025, धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

पुलिस रिमांड में आरोपी, नेटवर्क की पड़ताल जारी

दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान उनसे डोडाचूरा के स्त्रोत व अन्य तस्करों के नेटवर्क की जानकारी जुटाई जाएगी।

कार्रवाई में इनका रहा विशेष योगदान

निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, उप निरीक्षक रघुवीर जोशी, प्रआर जाकीर खान, प्रआर अजय दुबे, प्रआर मृदंग सातपुते, आरक्षक सुरेन्द्रपाल सिंह, यशवंत जाट, राधेश्याम चौहान, रवि कुमार, ललित जगावत, शैलेन्द्र सिंह, नारायण सिंह, और रामप्रसाद मीणा ने कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।