महिला पतंजलि योग समिति ने योग पीठ का 29 वां स्थापना दिवस कालिका माता मंदिर के धर्मशाला पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । योग समिति की जिला अध्यक्ष कुमारी रुक्मणी वर्मा ने बताया कि गुरुदेव बाबा रामदेव द्वारा पतंजलि योगपीठ की स्थापना 29 वर्ष पूर्व की थी उसके बाद अलग-अलग समितियां का गठन किया गया और आज वह एक वट वृक्ष के रूप में हरिद्वार में स्थापित है। शाखों के रूप में प्रत्येक जिले में समितियां स्थापित है।

इस अवसर पर महामंत्री श्रीमती सूरज डामोर, मधु जोशी संगठन मंत्री महेंद्र गहलोत, कुमारी रुक्मणी वर्मा, कोषाध्यक्ष ज्योति जोशी ने मां सरस्वती का पूजन एवं शुभम करोति कल्याणम आरोग्यम सुख संप्रदाय मंत्र के साथ दीप प्रज्वलन किया गया।
महिला पतंजलि योग समिति ने महिला को योग से जुड़ने की अपील की ।
मीडिया प्रभारी कल्पना रानी ने सुस्वागतम सुस्वागतम गीत की प्रस्तुति दी। श्रीमती सूरज डामोर ने भारत स्वाभिमान पर प्रकाश डाला और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना हेतु कहानी के माध्यम से बताया गया। इस अवसर पर तहसील कोषाध्यक्ष श्रीमती माया पंवार मीडिया प्रभारी, भावना टेलर, विनीता टेलर, तहसील संगठन मंत्री जरीना अंसारी, कार्यकर्ता शिवांगी गुप्ता, सरिता तंबोली, शशि त्रिवेदी, लता गुप्ता, देवकन्या सोनगरा, लक्ष्य परमार, हेमा परमार आदि बहनें उपस्थित रही।
सभी ने संकल्प लिया की योग, यज्ञ एवं स्वदेशी वस्तुओं का अपने जीवन में उपयोग करेंगे। समिति ने झाबुआ शहर के सभी भाई बहनों से अनुरोध किया है की प्रातः 6:00 बजे कालिका माता मंदिर की धर्मशाला के ऊपर योग अभ्यास में अवश्य हिस्सा लें ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।