Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

झाबुआ जिला पंचायत उपाध्यक्ष अकमल मालू  को जिला बदर का नोटिस,


झाबुआ जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अकमल मालू डामोर को जिला बदर (Externment) किए जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए 14 जुलाई को पेश होने का निर्देश दिया है। जहां उन्हें अपना पक्ष रखना होगा, जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने रिपोर्ट दी है कि अकमल मालू डामोर की मौजूदगी से शांति भंग होने का खतरा है। रिपोर्ट में रतलाम, धार, बड़वानी और अलीराजपुर जिलों की सीमाओं से भी उन्हें दूर रखने की सिफारिश की गई है।

बिजली बंद रहेगी 20250712 114016 00005821364023519977412

जानकारी के मुताबिक अकमल मालू डामोर पर छह से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, हाल ही में जिला पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव की हलचल के दौरान कल्याणपुर थाने में भी उनके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि अब वही शिकायतकर्ता शपथ पत्र के जरिए अपने आरोप से पलट चुका है और कह रहा है कि रिपोर्ट से इनकार कर रहा है । उसका कहना है कि कुछ लोगों के दबाव में आकर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इस पूरे मामले को अकमल डामोर और उनके समर्थक राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बता रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने और सियासी रूप से कमजोर करने के लिए यह साजिश रची गई है।

अब सबकी निगाहें 14 जुलाई की पेशी पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि उन्हें जिले से बाहर भेजा जाएगा या नहीं।

📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।