Jhabua Post - हेडर

वरिष्ठ शिक्षक विजय सिंह देवड़ा का निधन, गांव में शोक की लहर

करवड़ (झाबुआ)।
ग्राम करवड़ में अंग्रेज़ी विषय पढ़ाने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक श्री विजय सिंह देवड़ा का गुरुवार शाम आकस्मिक निधन हो गया। जैसे ही उनके निधन की खबर ग्रामवासियों को लगी, पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।

img 20250718 wa00013267729382197798266

विजय सिंह देवड़ा कई वर्षों तक करवड़ के विद्यालयों में इंग्लिश विषय पढ़ाते रहे। उन्होंने गांव के सैकड़ों बच्चों को अंग्रेज़ी बोलना और लिखना सिखाया, जिससे अनेक विद्यार्थी आज विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं और समाज में अपनी पहचान बना रहे हैं।

देवड़ा सर कुमार मोहल्ला निवासी थे और प्रकृति प्रेमी होने के साथ-साथ सामाजिक रूप से भी सक्रिय रहते थे। उनका गांव और विद्यार्थियों के प्रति स्नेह हमेशा सराहनीय रहा।

श्री देवड़ा की अंतिम यात्रा उनके निजी निवास से प्रारंभ होकर ग्राम के मुख्य मार्गों से होते हुए माही नदी तक पहुंची, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों, पूर्व विद्यार्थियों और शुभचिंतकों ने उन्हें अंतिम विदाई दी और श्रद्धांजलि अर्पित की।

गांव ने एक सच्चा मार्गदर्शक और शिक्षक खो दिया है, जिसकी भरपाई मुश्किल है।