Jhabua Post - हेडर

थांदला । पार्षद ने उठाए नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल, पार्षद बोले – नगर बेहाल, योजनाओं की जानकारी तक नहीं

थांदला।
थांदला नगर परिषद की बदहाली को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पार्षद राजू धानक ने नगर की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की स्वच्छता रैंकिंग लगातार गिरती जा रही है, लेकिन न तो अध्यक्ष, न उपाध्यक्ष और न ही सीएमओ पार्षदों को किसी योजना की जानकारी दे रहे हैं। कुछ गिने-चुने पार्षद ही पूरी परिषद चला रहे हैं।

img 20250724 wa00802995967126907901798

राजू धानक के अनुसार, नगर परिषद बने 3 साल हो गए, लेकिन आज तक यह साफ नहीं हो पाया कि कितने कर्मचारी कार्यरत हैं। इस दौरान तीन CMO बदल चुके हैं, लेकिन नगर में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ। परिषद की बैठकें अनियमित हैं और प्रशासन, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के बीच तालमेल की भारी कमी है, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पीआईसी द्वारा तय विकास कार्यों में भारी गड़बड़ियां हुई हैं। कहीं जहां रोड बनना था वहां नहीं बना, और जहां जरूरत नहीं थी वहां सड़क बना दी गई। पानी के मटके, प्याऊ और लाइट जैसे सामान खरीदे तो गए लेकिन पार्षदों को न दर बताई गई और न ही सामग्री का विवरण।

गंदा पानी और जलभराव की समस्या
पार्षद ने कहा कि नगर के कई हिस्सों, जैसे अयोध्या बस्ती, बस स्टैंड, स्टेट बैंक, एमजी रोड और बाबरी मंदिर क्षेत्र में बरसात में हर साल जलभराव होता है, जिससे लोगों का लाखों का नुकसान होता है। नलों से गंदा पानी आना आम बात हो गई है।

वार्ड नंबर 9 की दुर्दशा
राजू धानक ने बताया कि उनके वार्ड में बीते 20 सालों से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। आदिवासी धर्मशाला, सामुदायिक भवन का निर्माण अब तक नहीं हुआ। ढोली मोहल्ले में दो साल पहले भूमि पूजन हुआ लेकिन सड़क अब तक नहीं बनी।

बिना पूछे संपत्ति कर में बढ़ोतरी
उन्होंने आरोप लगाया कि बाजार बैठकों की दर तीन गुना और संपत्ति कर की दरें दो गुना कर दी गईं, लेकिन पार्षदों से राय नहीं ली गई। इस पर 8 पार्षदों ने मिलकर विरोध दर्ज कराया लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।

शासन के कार्यक्रम और टेंडर में पारदर्शिता की कमी
कुछ पार्षद अकेले शासन के कार्यक्रम कर लेते हैं, टेंडर और सामान खरीदी की प्रक्रिया में भी पार्षदों को कोई जानकारी नहीं दी जाती। स्वच्छता के नाम पर न दवाई छिड़काव होता है, न धुंआ किया जा रहा है।

सुझाव और मांगें
पार्षद ने मांग की कि –

थांदला बस स्टैंड का नाम महान क्रांतिकारी टंट्या मामा के नाम पर हो।

केशव उद्यान का नवीनीकरण कर वहाँ सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई जाए।

गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की जाए।

उन्होंने कहा, “अब भी समय है संभलने का। दो साल बचे हैं, हम सब मिलकर थांदला का विकास करें ताकि इबादत लिखी जा सके।”

इस मौके पर पार्षद राजू धानक, पूर्व पार्षद दूदाराम भाभर, गोरक्षा प्रदेश महामंत्री राधेश्याम रावल, मिकु कटारा आदि ने एसडीएम, तहसीलदार और नगर परिषद के सीएमओ को मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।