मौसम हुआ सर्द ,एक ही दिन में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री गिरा ।

झाबुआ जिले में मौसम लगातार सर्द होता जा रहा है । सुबहें घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई है । तो ठंडी हवाएं मौसम को और भी सर्द बना रही हैं । पिछले कुछ दिनों की बात करें तो लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है । रविवार को सुबह न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है । पिछले दो सालों से 26 जनवरी के आसपास ही सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया जो 4-5 डिग्री के बीच था । आने वाले दिनों में उत्तरी क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते पारा और गिरने की संभावना जताई जा रही है ।

मौसम हुआ सर्द ,।

मौसम हुआ सर्द, पिछले 7 दिनों में गिरा पारा ।

  • 21 जनवरी – न्यूनतम तापमान 8.4 डि.से. अधिकतम तापमान- 25.7
  • 20 जनवरी – न्यूनतम तापमान 12.6 डि.से. अधिकतम तापमान- 26.8
  • 19 जनवरी – न्यूनतम तापमान 11.0 डि.से. अधिकतम तापमान- 28.2
  • 18 जनवरी – न्यूनतम तापमान 10.2 डि.से. अधिकतम तापमान- 27.7
  • 17 जनवरी -न्यूनतम तापमान 10.6 डि.से. अधिकतम तापमान- 27.8
  • 16 जनवरी – न्यूनतम तापमान 11.0 डि.से. अधिकतम तापमान- 30.2
  • 15 जनवरी – न्यूनतम तापमान 9.6 डि.से. अधिकतम तापमान- 30.6

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।