Jhabua: पुलिस ने गौवंश हत्या के मामले में आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश ।

गौवंश हत्या मामले में आरोपी अब तक फरार ।

झाबुआ। काकनवानी पुलिस ने गौवंश हत्याके में मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।  झाबुआ जिले के काकनवानी थाना क्षेत्र के इटावा गांव में 20 दिंसबर को गौवंश की हत्या कर मांस के बंटवारे का मामला सामने आया था । मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया ।

20 दिसंबर को मुखबिर  से काकनवानी पुलिस को सूचना मिली थी कि इटावा गांव के काकड़िया फलिया में कुछ लोग गाय की ह्द्वाताय कर उसके मांस का बंटवारा कर रहे हैं । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ।  पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग गए ।  मौके से पुलिस टीम को गाय का मांस करीब 20 किलो और एक खाल, एक कुल्हाड़ी, एक दराता, दो चुर्रे मिलें थे ।  जिसे जब्त कर थाना काकनवानी लेकर आए  ।

 

मामले में मौके से फरार 8 व्यक्तिों के खिलाफ अपराध क्रमांक 428/2023 धारा 4,6,9 मध्य प्रदेश गो वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 का कायम कर विवेचना में लिया गया था।   

  • 01. पट्टू पिता गवाला वसुनिया उम्र 34 वर्ष
  • 02. मादु पिता बसु वसुनिया उम्र 24 वर्ष
  • 03. गेंदाल पिता दलजी वसुनिया उम्र 55 साल
  • 04. खीमा पिता गवला वसुनिया उम्र 36 वर्ष,
  • 05. सेमान न पिता गवाला वसुनिया उम्र 34 वर्ष
  • 06. रसिया पिता गुमान वसुनिया उम्र 47 वर्ष
  • 07. दलाल पिता कलजी बेरिया उम्र 52 वर्ष
  • 08. जहू पिता दलजी वसुनिया उम्र 48 वर्ष

सभी आरोपी निवासी ग्राम इटावा काकड़िया फलिया के है। जिन्हे पुलिस थाना प्रथारी द्वारा दिनांक 26 दिसंबर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त आरोपीयों को पकडने में थाना प्रभारी तारा मंडलोई , कार्यवाहक एसआई शिवकुमार सिंह कुशवाह एवं आरक्षक राहुल बर्मन की अहम भूमिका रही।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।

गौवंश हत्या मामले में कोर्ट में पेश आरोपी ।