झाबुआ में युवा दिवस के मद्देनज़र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाबुआ इकाई ने तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता खेलो भारत का आयोजन किया। इसका आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अ.भा.वि.प. के प्रांत अध्यक्ष प्रो.मदन वसुनिया ने किया।
ABVP कार्यकर्ता और खिलाड़ी हुए शामिल ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में चंद्रशेखर महाविद्यालय के प्राचार्य सिन्हा एवं आदर्श महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री रविन्द्र सिंह ,अ.भा.वि.प.विभाग छात्रा प्रमुख पिंकी वसुनिया, जिला विस्तारक रोहित सिंह,जिला संयोजक नीलेश गणावा,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विनोद गणावा, आदर्श महाविद्यालय के अध्यक्ष संजय परमार, मंत्री वर्षा मेरावत खेल समिति में ,अर्जुन मेड़ा, करण अमलियार,साक्षी नाडिया, मुस्कान खान माहिन खान उपस्थित रहे।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।