झाबुआ जिले की करवड़ चौकी पर पदस्थ ASI छोटे खां मंसूरी का विदाई समारोह आयोजित हुआ। छोटे खां 43 साल पुलिस में सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए । उनके विदाई समारोह में पेटलावद एसडीओपी सौरभ तोमर, पेटलावद टी आई प्रदीप वाल्टर, एस आई गोवर्धन मकवाना, कमल मिंदल, नवल सिंह बघेल, राहुल भिड़े, राधेश्याम जाटव, जितेंद्र दोहरे, चौकी सारंगी एवं चौकी प्रभारी करवड़ राजाराम भगोरे शामिल हुए ।
ASI छोटे खां मंसूरी 43 साल की सेवा के बाद रिटायर्ड
एएसआई छोटे खां मंसूरी की 43 साल की सर्विस में उन्होंने बेदाग नौकरी को पूरा किया। 62 साल की उम्र में मंसूरी सेवानिवृत्त हुए। विदाई समारोह में संगीत के माध्यम अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। थाना प्रभारी ने चल मुसाफिर अकेला चल, मधुबन खुश्बू देता है, जैसे गीतों पर खूब तालियां की गड़गड़ाहट हुई।
विदाई समारोह में सरपंच विकास बाबूलाल गामड़ के ने भी माला पहनकर साल श्रीफल भेंट किया। पूर्व विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राठौड़ गंगाखेडी एवं राधेश्याम प्रजापत ने भी साफा बांधकर विदाई दी गई। विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस चौकी स्टाफ समेत गांव के कई वरिष्ठ नाथू लाल सिनम, उपसरपंच राजेश पाटीदार, भेरू सिंह चौहान, धर्मेंद्र सोलंकी और नगर के पत्रकार उपस्थित रहे।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।