झाबुआ के अंतरवेलिया के पास अनास नदी पर बने पूल से तेज रफ्तार ट्रक रैलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा । घटना शुक्रवार-शनिवार रात की 2 बजे की आसपास की बताई जा रही है । ट्रक में चालक और उसका सहायक मौजूद था । चालक को चोट आई थी, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था । चालक ने पहले बताया था कि उसका उससे पहले ही ट्रक से बाहर निकल गया था ।
Breaking Post- सहायक की मौत
इसके चालक अस्पताल से भाग गया है । मामले में बड़ा अपडेट ये हैं कि नदी से सहायक का शव मिला है । जिसे पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से बाहर निकाला है । मृतक का नाम अजय पाल निवासी अंतरवेलिया बताया जा रहा है । मामले की और ज्यादा पड़ताल में अंतरवेलिया चौकी पुलिस की टीम जुटी है ।

घटना के बाद ट्रक को नदी से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी । ट्रक में पानी भरने की वजह से तीन मशीनें भी कम पड़ रही थी । काफी देर तक चली कोशिशों के बाद ट्रक को नदी से बाहर निकाला गया । दूसरी और हादसे को देखने के लिए पुल पर ही लोगों का जमघट लग गया ।
लोग अपने दोपहिया-चार पहिया वाहन खड़े करके रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने लगे । जिससे थोड़ी- थोड़ी देर में जाम जैसी स्थिति बन रही थी । चौकी प्रभारी मुकेश वर्मा ने यातायात व्यवस्था का सुगम बनाने के लिए पुलिया पर से सभी वाहनों हटाया । जिससे ट्राफिक बिना किसी बाधा के चलते रहा ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी