मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद लाडली बहन योजना को लेकर सबसे ज्यादा चिंता बनी हुई है। Jhabua post से खास बातचीत में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने साफ किया है कि सरकार की किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। निर्मला भूरिया को महिला बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंप गई है। और लाडली बहन योजना इसी विभाग की फ्लैगशिप योजना है।
लाड़ली बहना योजना को लेकर कांग्रेस उठा रही सवाल ।
कांग्रेस लाड़ली बहना योजना को लेकर लगातार सवाल पूछ रही है । हर महीने 3000 हजार रूपए देने की पूर्व सीएम शिवराज की घोषणा को लेकर सवाल पूछ रही है । पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली योजना को लॉन्च किया था जिसके तहत शुरुआत में 1000 रुपए महीना, और अब हर महीने 1250 रूपए महिला हितग्राहियों के खाते में डाले जा रहे हैं।
महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने साफ किया है कि पिछली सरकार की किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा लाडली बहन योजना चालू रहेगी कांग्रेस इस पर भ्रम फैलाना बंद करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की सभी योजनाएं बेहतरीन है, प्रदेश में बेहतर काम हुआ है। और इन्हीं योजना को आगे बढ़ाकर और किस तरह से बेहतर किया जा सके इस पर काम करेंगे।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।