Jhabua: फूटपाथ किसलिए बनाए जाते हैं । आप कहेंगे कि चलने के लिए । लेकिन झाबुआ में फुटपाथ की अलग कहानी है । झाबुआ में फुटपाथ अपनी दुकान पसारने के लिए होते हैं । ना केवल दुकान पसार दी जाती बल्कि दुकानदारों ने तो इस पर पक्का अतिक्रमण भी कर लिया । तस्वीर देखकर आप समझ ही जाएंगी यहां फुटपाथ पर जबरिया कब्जा हो गया है लेकिन जिम्मेदारों का इस और कोई ध्यान नहीं है ।

अतिक्रमण के नाम पर गरीब ठेले वाले , दिहाड़ी करने वालों पर तो प्रशासन की सख्ती दिखाई देती है, लेकिन सेठ लोगों की मिठाई पक्का ओटला भी बना दे तो भी नजरअंदाजर करने को मजबूर कर देती है । झाबुआ के राजगढ़ नाका क्षेत्र में फुटपाथ गायब सा हो गया है । यहां बड़े दुकानदारों और शोरूम मालिकों ने फुटपाथ पर जबरिया कब्जा कर लिया है । यहां फुठपाथ नजर ही नहीं आता । किसी रैलिगं लगवा ली, किसी पक्का चबुतरा बनवा लिया । और इसका उपयोग करते हैं, लोग सड़क पर चलते हैं । जहां हादसे का अंदेशा बना रहता है ।

JHABUA में अतिक्रमण
फुटपाथ पर कब्जा है । कुछ दुकानदारों ने दो फुटपाथ के ऊपर ही पक्का कर लिया ताकि फुटपाथ दिखे ही ना । राजगढ नाका क्षेत्र से मंडी की ओर जाने वाले रास्ते पर लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है । फुटपाथ होकर भी नहीं है । वहीं ग्राहक अपने वाहन सड़क पर खड़़े करते हैं, ऐसे में बड़े वाहन निकलते समय हमेशा हादसे का अंदेशा रहता है । लेकिन इसकी तरफ ना तो प्रशासन का और ना ही बिगड़ती यातायात व्वयस्था की ओर पुलिस यातायात विभाग का ध्यान है ।
आम लोग यहां गुजरते वक्त केवल मन ही मन कोसते नजर आते हैं । फुटपात कब्जा करने वालों में राजनीतिक दल से जुड़े लोग भी शामिल हैं । लोग प्रशासन से यही उम्मीद कर रहे हैं कि जब मुहिम चलती ही है तो आखिर ये पक्का अतिक्रमण जो लोगों और यातायात के लिए परेशानी बनता है इसे क्यों नहीं हटाया जाता । आखिर क्या वजह है कि जिम्मेदार राजगढ़ नाके पर आते हैं अतिक्रमण नहीं दिखता । जबकि पिछले कुछ सालों में जितनी भी अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई हुई वो बस स्टैंड से विजय स्तंभ तक हुई ।
पिछले कुछ सालों की कार्रवाई देखकर तो ऐसा लगता है कि गरीब के ठेले में बाधा दिखती है, और बड़े दुकानदारों का अतिक्रमण ट्राफिक को फ्लाई ओवर करके निकालता होगा ।
बाकी तो जो है सो है ही ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी