Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5

Jhabua: पुतला दहन कर ABVP ने जताया आक्रोश, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

झाबुआ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने झाबुआ नगर स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और आतंकियों का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया।

प्रदर्शन के दौरान ABVP कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। मोमबत्तियाँ जलाकर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि बार-बार देश की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देना गंभीर चिंता का विषय है और सरकार को आतंकवाद के खिलाफ और सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए और देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

इस मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित ABVP के जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।