Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

पेटलावद के पास बस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, 13 गंभीर घायल


ग्राम पत्थरपाड़ा में रात एक बजे हुआ हादसा, बस अहमदाबाद-राजकोट जा रही थी

पेटलावद। झाबुआ जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पत्थरपाड़ा, चौकी सारंगी के पास बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। दिनांक 11-12 मई 2025 की रात करीब एक बजे इंदौर से उज्जैन होकर अहमदाबाद-राजकोट जा रही यात्री बस क्रमांक MP 09 PA 0271 पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान मोहम्मद आरिफ पिता अब्दुल रऊफ, उनकी पत्नी फरजाना (निवासी जमालपुर, अहमदाबाद, गुजरात) और अमन पिता वीरेंद्र यादव (निवासी सिवनी) के रूप में हुई है। सभी घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से पेटलावद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पेटलावद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। राहत कार्य में दो जेसीबी मशीन, एक क्रेन और स्थानीय लोगों की मदद से पलटी हुई बस को सीधा कर तीनों मृतकों के शव निकाले गए और अस्पताल पहुंचाए गए। बस का चालक जितेंद्र पटेल (निवासी इंदौर) दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

image editor output image 1170164974 17470678187271171949329388430958

घायलों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन और चिकित्सा दल मौके पर मौजूद रहा। मौके पर एसडीओपी पेटलावद और तहसीलदार ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।