Jhabua Crime झाबुआ जिले की पेटलावद पुलिस कार में अवैध परिवहन कर जा रही 26 पेटी अंग्रेजी शराब को पकड़़ने में कामयाबी हासिल है । मामला पेटलावद की सांरगी चौकी का है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 सिंतबर की रात को मुखबिर से कार में शराब के अवैध परिवहन की सूचना मिली थी । जिसके पुलिस टीम ने मोहनपुरा के पास मातारुंडी गांव में घेराबंदी कर मारूति कार की तलाशी ली । जिसमें अंग्रेजी शराब की 26 पेटी बरामद हुई । पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 68 हजार रूपए बताई जा रही है । आरोपी अम्बाराम वसुनिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है ।
शराब की कुल मात्रा 224.64 बल्क लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 1,68,680 रुपए और जप्त वाहन की कीमत करीब 3 लाख रुपए है। पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी पेटलावद प्रदीप वाल्टर की अगुवाई में सउनि सुरेन्द्र सिहं सिसोदिया, सउनि कमलेश परिहार, प्र.आर. 366 कमल, आर. 667 महीपाल, 683 अजय एवं चौकी सारंगी मोबाईल के चालक दिनेश सिंगार का विशेष योगदान रहा । आरोपी का बडनगर थाना जिला उज्जैन मे आपराधिक रिकार्ड पहले से दर्ज है । झाबुआ की एसपी की और इस कार्रवाई पर इनाम देने की घोषणा की है ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।