झाबुआ, मध्यप्रदेश।
झाबुआ जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में स्थित पांच शासकीय स्कूलों के 2,475 बच्चों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय चरण के रक्त परीक्षण और चिकित्सा जांच की शुरुआत की गई है। यह पहल भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं जनजातीय कार्य विभाग, झाबुआ के सहयोग से टाइम्स एम्प्लॉय इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित की जा रही है।

कार्यक्रम का प्रथम चरण जनवरी माह में सम्पन्न हुआ था, जिसमें बच्चों के रक्त की जांच कर हीमोग्लोबिन, आयरन, एनीमिया और विटामिन डी की गंभीर कमी पाई गई थी। इन निष्कर्षों के आधार पर बीते सात महीनों से नियमित रूप से बच्चों को पौष्टिक आहार जैसे ज्वार-बाजरा के लड्डू, मल्टी मिलेट कुकीज़ और नमकीन चिवड़ा वितरित किया जा रहा है।

साथ ही प्रत्येक स्कूल में एक हाइजीन एजुकेटर और योग प्रशिक्षक की नियुक्ति की गई है, जो बच्चों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, प्रतियोगिताएं और अन्य रचनात्मक गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं।
अब जबकि दूसरे चरण के रक्त परीक्षण और चिकित्सा जांच की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, संस्था को आशा है कि बीते सात महीनों के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम बच्चों के स्वास्थ्य में देखने को मिलेंगे।

टाइम्स एम्प्लॉय इंडिया फाउंडेशन का यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के स्वास्थ्य को सुधारने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है, बल्कि स्वच्छता और पोषण के प्रति बच्चों में चेतना जागृत करने में भी सहायक सिद्ध हो रहा है। यह पहल आदिवासी अंचल के बच्चों के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की ओर एक सराहनीय प्रयास है।