jhabua-mahi-dam-gates-open | झाबुआ, 04 सितम्बर 2025। माही परियोजना के मुख्य बांध का जलस्तर बढ़ने पर गुरुवार सुबह गेट खोले गए। बांध का जलस्तर 450.95 मीटर तक पहुँच चुका था और पानी की सतत आवक जारी थी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुबह 08:30 बजे दो गेट क्रमशः 1 मीटर और 0.5 मीटर तक खोले गए।

186.60 घनमीटर पानी प्रति सेकंड छोड़ा गया
कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग विपिन पाटीदार ने बताया कि गेट खोलने के बाद लगभग 186.60 घनमीटर पानी प्रति सेकंड की दर से माही नदी में प्रवाहित किया जा रहा है। अधिक वर्षा की स्थिति में गेट और बढ़ाए जा सकते हैं।
निचले क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की अपील
प्रशासन ने माही नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि लोग नदी तट पर किसी भी प्रकार की गतिविधि न करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
गौरतलब है कि माही परियोजना का यह बांध झाबुआ और आसपास के इलाकों के लिए सिंचाई और पेयजल की बड़ी lifeline है। भारी वर्षा के कारण लगातार बढ़ते जलस्तर से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गेट खोले गए हैं।