झाबुआ। सेन समाज द्वारा स्थानीय पैलेस गार्डन में सेन महाराज की जयंती श्रद्धा और सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान कर उत्सव को सामाजिक एकता और प्रेरणा का रूप दिया गया।


समारोह की शुरुआत सेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात समाज के बुजुर्गों और शैक्षणिक उपलब्धियां अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को पुष्पमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समाज पदाधिकारियों ने उनके योगदान और मेहनत की सराहना करते हुए प्रेरणा लेने की बात कही।

पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धाजंलि ।
कार्यक्रम के दौरान हाल ही में पहलगाम में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर संवेदना प्रकट की। इसी कारण इस वर्ष पारंपरिक शोभायात्रा स्थगित कर सादगीपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समारोह के समापन पर सभी समाजजनों ने सामूहिक रूप से भोजन प्रसादी ग्रहण कर सेन महाराज की जयंती को धर्म, श्रद्धा और सामाजिक एकता के साथ मनाया।
www.jhabuapost.com
📢 ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल “झाबुआ पोस्ट” को सब्सक्राइब करें!
🔗 ➡️ सब्सक्राइब करें: https://www.youtube.com/@Jhabuapost
🌐 ताजा खबरें पढ़ने के लिए विजिट करें:
🔗 ➡️ jhabuapost.com