Ladge Seal | फायर सेफ्टी नियमों के चलते 2 लॉज सील ।

LADGE SEAL | पेटलावद नगर परिषद टीम ने चौधरी लॉज व रॉयल लॉज को किया सी,फ़ायर सेफ़्टी को लेकर नगर परिषद पेटलावद हुई सख़्त.

LADGE SEAL | झाबुआ।पेटलावद । बार-बार नगर परिषद के हिदायत देने के बाद भी लाज संचालक नियमों को अनदेखा कर धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं, इन लोगों की लापरवाही के कारण कभी भी अन्य को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, । पेटलावद नगर परिषद कई बार ऐसे लॉज सचालकों को मान मनौव्वल कर नियमों पालन करने की हिदायत दे चुकी थी । उसके बावजूद भी लाज संचालक नियमों का मखौल उड़ाने से बाज नहीं आ रहे थे ।

शनिवार को पेटलावद नगर परिषद की सीएमओ आशा भंडारी ने टीम के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया । नगर परिषद पेटलावद टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार मोखिक व लिखित सूचना देने के बावजूद भी लॉज संचालक नियमों को अनदेखा करने में लगे हुए हैं, जिसकी जानकारी साथ चल रहे नगर परिषद अधिकारी आशा भंडारी को भी दी गई । आशा भंडारी ने लॉज का बाहर से लेकर अंदर तक का मौका मुआयना किया । और रिपोर्ट तलब की, जिसमें खामियां नगर परिषद टीम को मिली जिसके बाद नगर परिषद अधिकारी आशा भंडारी ने उक्त दोनों लॉज को सील कर दिया । जिसमें बताया गया कि आज दिनांक 28 सितंबर को लॉज मालिक द्वारा फायर ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत नही किये जाने पर चौधरी लॉज व रॉयल लॉज को सील किया गया। जिसकी खबर अन्य छोटी-बड़ी लाजो वालों को भी लगी, जिसके बाद नगर में अन्य लाज मालिको के नियमों को अनदेखा करने वालों की चेहरे की हवाइयां उड़ गई।

Ladge Seal | फायर सेफ्टी नियमों के चलते दो लॉज सील ।

नगर के लगभग 50 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए थे.

नगर परिषद पेटलावद के द्वारा शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक व्यावसायिक जगह पर फ़ायर सेफ़्टी की व्यवस्था को विभिन्न प्रकार की समझाईश देकर उन्हे व्यवस्थाओं को दुसरस्थ करने के निर्देश दिये गये।विभिन्न व्यावसायिक प्रतिस्थानों को नगर परिषद पेटलावद के द्वारा झाबुआ ज़िला कलेक्टर नेहा मीणा के आदेश एवम् अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद मार्गदर्शन पर नगर के लगभग 50 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर फ़ायर सेफ़्टी का आडिट करवा कर निकाय में आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत कीं जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।

नोटिस के बाद सीएमओ ने की दुकान सील…

बावजूद अभी तक आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई जिसके बाद शनिवार को  मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी,सब इंजीनियर दीपक वास्केल,कर्मचारी बद्रीलाल सेफटा ,चंदन सतोगिया एवं अन्य कर्मचारी ने प्रारंभिक रूप से कार्यवाही करते हुए नगर की चौधरी लाज एवम् चोयल लॉज पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सील किया।

यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी…

मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी ने बताया की हमने लगभग 50 नोटिस जारी किए थे जिसमें कुछ प्रतिष्ठानों ने फ़ायर सेफ़्टी आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की है अन्य को भी निर्देशित किया था लेकिन वे जमा करने में लापरवाही बरत रहे थे इसलिए कुछ जगह कार्रवाई की गई है ।  हालांकि फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी का सीधा असर आम लोगों पर पड़ सकता है । लॉज में लोग पहुंचते हैं, ऐसे में नियमों जरा सी चूक कभी भी बड़े घटनाक्रम में बदल सकती है । लेकिन लोग अपने फायदे के लिए लोगों की जान के साथ में खिलवाड़ कर रहे हैं । ऐसे में पेटलावद नगर परिषद की कार्रवाई से लॉज संचालक होकर फायर सेफ्टी ऑडिट करवाएंगे । लेकिन इसमें काफी खर्च आता है, ऐसे में कार्रवाई आई-गई हो जाएगी या लॉज संचालक गंभीरता के साथ फायर सेफ्टी नियमों का पालन करेंगे । जरूरत भी है कि नगर परिषद भी आने वाले दिनों में भी इस पर अपनी नज़र बनाए रखे तभी इस मुहिम पर अमल हो पाएगा । वरना हमेशा की तरह मुहिम शुरू तो होती है, लेकिन अंजाम तक नहीं पहुंचे पाती ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com