Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

मांडव में कांग्रेस का नव संकल्प शिविर: 66 विधायकों को रणनीतिक प्रशिक्षण, राहुल गांधी वर्चुअल जुड़ेंगे

मांडव कांग्रेस नव संकल्प शिविर 2025

झाबुआ।20 जुलाई 2025
मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी 21-22 जुलाई को मांडव की ऐतिहासिक नगरी में दो दिवसीय नव संकल्प प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रही है, जिसमें कांग्रेस के 66 विधायक भाग लेंगे। इस शिविर का उद्देश्य आगामी विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करना और 2028 विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को सशक्त बनाना है।

मांडव कांग्रेस नव संकल्प शिविर 2025

राहुल गांधी की टीम के मास्टर ट्रेनर लेंगे क्लास

इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रणनीतिक टीम के प्रशिक्षक (प्रेशक) विधायकों को अलग-अलग सत्रों में मार्गदर्शन देंगे। कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने जानकारी दी कि शिविर मांडव के एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित किया जा रहा है और यह पार्टी के संगठनात्मक विकास के लिए ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा, राष्ट्रीय रणनीति पर मंथन

शिविर में कांग्रेस के कई वरिष्ठ राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय नेता हिस्सा लेंगे।

  • राहुल गांधी (नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा) और
  • मल्लिकार्जुन खड़गे (राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस)
    वर्चुअल मीटिंग के जरिए जुड़ेंगे।
    वहीं अजय माकन (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), सुप्रिया श्रीनेत (राष्ट्रीय प्रवक्ता), हरीश चौधरी (प्रदेश प्रभारी), संजय दत्त (सह प्रभारी) जैसे नेता शिविर में मौजूद रहेंगे।

उमंग सिंगार और जीतू पटवारी की अगुवाई

शिविर का आयोजन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के नेतृत्व और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की देखरेख में हो रहा है। संगठनात्मक मजबूती के लिए यह शिविर मील का पत्थर साबित हो सकता है।

पूर्व विधायक भी जुटे तैयारी में

पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, प्राचीलाल मेड़ा समेत प्रदेश के 10 पूर्व विधायक इस नव संकल्प शिविर की तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान, नीति, संकल्प और संचार पर भी सत्र आयोजित होंगे।

📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।