Migration: झाबुआ जिले से हर साल हजारों की संख्या मजदूरी के लिए लोग पलायन करते हैं । महीनों पसीना बहा कर काम करते हैं , लेकिन मजदूरी देने के वक्त कंपनियां और ठेकेदार इनके साथ छलावा करती है । झाबुआ से गए इन आदिवासी मजदूरों को इनकी मेहनत की कमाई का पैसा देने में कंपनी और ठेकेदार आनाकानी करती है और दफ्तरों के चक्कर लगवाती है ।
Migration: 4 लाख की मजदूरी नहीं मिला
ऐसा ही मामला झाबुआ से सामने आया है, झाबुआ के तलावली के रहने वाले मानसिंह अपने 19 साथियों के साथ गुजरात मजदूरी के लिए गए थे । जहां उन्होंने अक्टूबर 2023 से फरवरी 2024 तक गुजरात के भरूच में पायल इंडस्ट्रीस के लिए काम किया । लेकिन अब मानसिंह का आरोप है कि कंपनी उनका और उनके साथियों का करीब 4 लाख 26 हजार का भुगतान नहीं किया । वे इसकी शिकायत बड़ौदा लेबर कोर्ट में भी कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद इन लोगों को इनके हक का पैसा नहीं मिल रहा है ।

मानसिंह ने JHABUA POST को कॉल करके अपनी पीड़ा बताई । मानसिंह ने बताया कि भरूच में कंपनी लेबर क्वार्टर बना रही है, वहीं पर झाबुआ से वे और उनके साथी समेत 19 लोग मजदूरी के लिए गए थे, लेकिन अब उन्हें उनकी हक की कमाई के लिए भी भटकना पड़ रहा है । उन्होंने जिला प्रशासन से मामले में मदद करनी की अपील की है ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।