MP PSC Result में जयेश पाटीदार बने लेखा अधिकारी ।
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की राज्यद सेवा परीक्षा- 2019 (MP PSC Result) में झाबुआ जिले के करवड़ के रहने वाले जयेश पादीटार ने कामयाबी हासिल की है । करवड़ के जयेश पाटीदार बने लेखा अधिकारी बने हैं ।
करवड़ के जयेश इंदौर में रहकर प्रशानिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे । जयेश की कामयाबी की खबरआते ही, घर परिवार के साथ गांव में भी जश्न का माहौल है । जयेश के मित्र आतिशबाजी कर खुशियां मना रहे हैं । जयेश के पिता संतोष पाटीदार भी बेटे की सफलता पर काई खुश हैं । उनकी इस सफलता पर परिजनों, इष्टमित्रों, ग्राम वासियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं ।
जयेश ने प्रारंभिक शिक्षा ने करवड़ के एक निजी स्कूल में प्राप्त की । वहीं हाईस्कूल पेटलावद में पूरी की । ग्रेजुएशन जयेश ने इंदौर के होल्कर कॉलेज से किया । पीएससी में सफलता हासिल करने वाले जयेश करवड़ के बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं । उनकी सफलता पर माता-पिता फूले नहीं समा रहे हैं तो । समाज और परिवार जनों में काफी उत्साह है ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।