PG कॉलेज में अव्यवस्थाओं पर भड़की ABVP, कहा- ‘कौन कहेगा ये एक्सीलेंस कॉलेज है ।

झाबुआ – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय की अव्यवस्थाओं को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज है या प्रधानमंत्री झूठ कॉलेज? यहां प्राध्यापक अपनी मर्जी से आते-जाते हैं, कक्षा के समय में बाहर चाय पीते हैं और छात्रों की पढ़ाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

कॉलेज में अनियमितता पर एबीवीपी की चेतावनी

ABVP के प्रांत मंत्री दर्शन कहार ने चेतावनी दी कि अगर कॉलेज में चल रही अनियमितताओं को जल्द नहीं सुधारा गया, तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज की स्थिति दयनीय और निंदनीय है, जहां छात्र कक्षाओं के बाहर खड़े रहते हैं और प्राध्यापकों का कोई अता-पता नहीं रहता।

लंबी बहस के बाद सौंपा गया ज्ञापन

इस दौरान महाविद्यालय प्रशासन से लंबी बहस के बाद ABVP के जिला संयोजक अजय भूरिया ने ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भूमिका पंवार, अर्जुन मेड़ा, करण अमलियार, आशु सोलंकी, साक्षी नाडिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ABVP ने मांग की है कि कॉलेज प्रशासन जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार करे, अन्यथा छात्र संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।