आध्यात्मिक शिक्षा से मूल्य निष्ठा समाज- ज्योति दीदी
शिक्षा का मूल उद्देश्य है चरित्रवान बनना गुणवान बनना लेकिन वर्तमान समय इसके लिए जरूरी है। जीवन में नैतिक शिक्षा का समावेश होना क्योंकि आज के बच्चे कल का भावी समाज हैं। अगर भावी समाज को अच्छा बनाना है, तो वर्तमान में बच्चों को भौतिक शिक्षा के साथ-साथ मूल्य सीखने की जरूरत है, क्योंकि मूल्य से समाज चलता है। मूल्य की कमी के कारण समाज में बहुत बड़ी विकृति आती जा रही है।