Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

Ratlam:गर्ल्स कॉलेज में रिजल्ट पर बवाल, B.Com थर्ड ईयर की 25 छात्राओं को एक साथ जीरो नंबर

रतलाम के गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला। यहां B.Com थर्ड ईयर की 25 छात्राएं कॉलेज गेट पर नारेबाज़ी करती नज़र आईं। वजह थी – इंडियन इकोनॉमिक्स विषय में सभी को एक साथ “जीरो नंबर” देकर फेल कर दिया गया!

छात्राओं का आरोप है कि जिस विषय में उन्होंने सबसे अच्छा लिखा था, उसी में उन्हें “अपसेंट” बताकर जीरो नंबर दे दिए गए। अब सवाल ये उठ रहा है कि सभी 25 छात्राएं एक साथ एक ही पेपर में गैरहाज़िर कैसे हो सकती हैं?

screenshot 20250521 084740 whatsapp1989355832700532264

क्या बोलीं छात्राएं?

अल्फिया खान, बीकॉम थर्ड ईयर की छात्रा बताती हैं,
“हमने पेपर दिया था, पूरे कॉन्फिडेंस के साथ। लेकिन रिजल्ट में जब जीरो देखा तो पैरों तले ज़मीन खिसक गई। यह लापरवाही नहीं, तो और क्या है?”

अक्षरा सिंह कुशवाह ने भी नाराजगी जताई,
“एक जैसे नंबर, एक जैसे कारण – ये तो साफ दिखता है कि गलती कॉलेज या यूनिवर्सिटी लेवल पर हुई है। इसका खामियाजा हम क्यों भुगतें?”

परिजनों ने भी जताया विरोध

छात्राओं के साथ उनके माता-पिता भी कॉलेज पहुंचे और प्रशासन से जवाब मांगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज की लापरवाही से बच्चों का साल बर्बाद हो सकता है।

क्या बोले कॉलेज प्रबंधन?

कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल सुरेश चौहान ने कहा –
“हमें छात्राओं की बात सुन ली है। पूरी जानकारी एकत्र कर मामले को यूनिवर्सिटी तक पहुंचाया जाएगा। यदि कोई त्रुटि हुई है तो उसे सुधारा जाएगा।”

छात्राओं की चेतावनी – अगला कदम आंदोलन

फिलहाल कॉलेज ने समझाइश देकर माहौल शांत किया है, लेकिन छात्राओं ने साफ कह दिया – “अगर रिजल्ट ठीक नहीं हुआ, तो विद्यार्थी परिषद के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।”