पेटलावद/सारंगी, 2 अगस्त
जिले में अपराधों की रोकथाम को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी सारंगी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यूनियन बैंक सारंगी में डकैती की योजना बना रहे 6 आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इन आरोपियों ने कुछ दिन पहले पेटलावद में व्यापारी के साथ हुई झपटमारी की घटना को भी कबूल किया है।
मिली थी गुप्त सूचना, पुलिस ने की कार्रवाई
1 अगस्त को चौकी सारंगी को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग यूनियन बैंक के पास डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में दो टीमों का गठन कर घेराबंदी की गई और 6 आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
- सोनु पिता गोविन्द बास्केल (20), ग्राम दुगनी, थाना धामनोद, धार
- अभिषेक पिता रमेश मानठाकुर (20), बड़वाह, खरगौन
- पियुष पिता चन्द्रदेव गिरी गोस्वामी (21), राजगढ़, धार
- शिवा पिता हरमसिंह अलावा (20), अलीराजपुर
- मुकुंज पिता राकेश अग्रवाल (20), सरदारपुर, धार
- अंकित पिता श्रीकांत पटेल (20), मचवा, दाहोद (गुजरात)
(सभी आरोपी वर्तमान में इन्डोरामा, जिला धार में रह रहे थे)
जप्त सामग्री
- गोफन, पत्थर, लाल मिर्च पाउडर
- 2 लोहे की सब्बल (1 बड़ी, 1 छोटी)
- 1 तेज धारदार फालिया
- 2 मोटरसाइकिलें (पल्सर MP09 ZY 6024, टीवीएस राइडर MP09 ZY 4720)
झपटमारी की घटना का खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 30 जुलाई की रात 9 बजे पेटलावद के अंबिका चौक स्थित सिटी कैमिस्ट मेडिकल स्टोर के व्यापारी विनोद जैन के साथ हुई झपटमारी को स्वीकार किया।
झपटमारी में बरामद सामग्री
- नकद ₹29,500
- एक बैग
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में निरीक्षक निर्भयसिंह भुरिया, उपनिरीक्षक दीपक देवरे, गोवर्धन मावी, महेश भामदरे, सहायक उपनिरीक्षक लाखसिंह भाटी, गोवर्धन धाकड़, कमलेश परिहार, महेन्द्र पटेल, कमलेश हाड़ा सहित अनेक आरक्षक व प्रधान आरक्षक शामिल रहे। चालक मोतीलाल और साइबर सेल झाबुआ की भूमिका भी विशेष रही।
📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।